कालाढूंगी में दोपहर 02 बजे तक इतना हुआ मतदान
संवाददाता: जाहिद हबीबी।
कालाढूंगी नगर पालिका चुनाव।
कालाढूंगी में मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान जारी।
दोहरा 02 बजे तक का आया रुझान।
कालाढूंगी में दोपहर 02 बजे तक 42.78 प्रतिशत हुआ मतदान।
सुबह 08 बजे से शुरू हुई है मतदान प्रक्रिया।
हर गतिविधि पर कालाढूंगी प्रशासन और कालाढूंगी पुलिस की बनी हुई है पैनी नज़र।
चुनाव प्रेक्षक सहित जोनल एवं सेंटर मजिस्ट्रेट एवं निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण।
थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में तमाम पुलिस कर्मी हैं तैनात।
![]()
