रिटायर हुए कर्मी से 10 लाख की ठगी
जाहिद हबीबी
कालाढूंगी। यूपी पुलिस से सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से साइबर ठगों ने 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने कालाढूंगी थाने में मामले की तहरीर दी है। कोटाबाग निवासी मोहन सिंह जीना यूपी पुलिस में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत थे। वह बीती 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके पेंशन संबंधी कार्य ट्रेजरी में चल रहे हैं। साइबर ठगों ने इसका फायदा उठाकर बीती 24 जनवरी को ट्रेजरी अधिकारी बनकर उनसे बैंक की डिटेल मांग ली। जैसे ही उन्होंने बैंक की डिटेल बताई तो कुछ देर बाद ही उनके खाते से 10 लाख रुपये तीन अलग-अलग किस्तों में निकलने का मैसेज आया। मैसेज देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत बैंक में फोन कर अपने खाते को फ्रीज कराया। इधर थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
![]()
