ब्लूटूथ नेकबैंड बना जान का दुश्मन-युवक की मौत।


देहरादून। संवाददाता: जाहिद हबीबी। ब्लूटूथ नेकबैंड एक युवक के लिए जान का दुश्मन बन गया। एक युवक ब्लूटूथ नेकबैंड से फोन कॉल पर व्यस्त था कि अचानक ब्लूटूथ नेकबैंड फट गया। मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में संदिग्ध हालातों में ब्लूटूथ नेकबैंड फटने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर सेक्टर 17 निवासी आशीष नामक युवक नेकबैंड के जरिए कॉल पर किसी से बात कर रहा था. तभी अचानक से नेकबैंड में ब्लास्ट होने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। चश्मदीदों के मुताबिक आशीष छत पर नेकबैंड के जरिए किसी से बात कर रहा था. इसी दौरान छत से धमाके की आवाज आई। परिजन छत पर पहुंचे तो आशीष गिरा पड़ा था। उसके सीने, पेट, दाहिने पैर की खाल उधड़ गई थी. ब्लूटूथ नेकबैंड पिघलकर गले से लटक रहा था. उसे तत्काल राममनोहर लोहिया संस्थान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!