2027 का सेमीफाईनल होगा पंचायत चुनाव।
संवाददाता:जाहिद हबीबी।
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि हरिद्वार जिले को छोड़कर 12 जिलों में चुनाव होंगे। चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे।
:चुनाव कार्यक्रम: *नामांकन:* 25 जून से 28 जून तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक- *नामांकन पत्रों की जांच:* 29 जून से 1 जुलाई तक
– *नाम वापसी:* 2 जुलाई
– *प्रतीक आवंटन:*
– पहले चरण: 3 जुलाई
– दूसरे चरण: 8 जुलाई
– *मतदान:*
– पहले चरण: 10 जुलाई, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक
– दूसरे चरण: 15 जुलाई
– *मतगणना:* 19 जुलाई
राज्य सरकार ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने नेताओं की रायशुमारी शुरू कर दी है और जल्द ही अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को मैदान में उतरने के लिए नाम का ऐलान भी करेंगी। इस पंचायत चुनाव को 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए सेमीफाइनल माना जा रहा है।।
![]()
