कालाढूंगी में कार हादसा, मासूम की मौत।
कालाढूंगी। संवाददाता:जाहिद हबीबी। मंगलवार की सुबह को नैनीताल से घूम कर वापस लौट रहे उत्तर प्रदेश के पर्यटकों की कार के ब्रेक फेल हो जाने के कारण कालाढूंगी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिस हादसे में कार में सवार 8 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के थाना हुसैनगंज के गांव महादेवपुर निवासी वीरेंद्र कुमार सोनकर अपने पत्नी प्रत्यूसा, पुत्री कृतिका व एक साथी हरिलाल व उनकी पत्नी राम श्री देवी के साथ वाहन संख्या यूपी 32 एल वाई 8668 से नैनीताल से वापस आ रहे थे कि यहां लाल मिट्टी के पास कर के ब्रेक हो फेल हो जाने के कारण कार पेड़ से टकरा गई, जिस कारण उसमें सवार सभी लोग चोटिल हो गए अधिक चोट लगने के कारण कृतिका (8) को कालाढूंगी अस्पताल में भर्ती कराया यहां से प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया जहां उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
![]()
