कोटाबाग रिजॉर्ट में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई।

खान अधिकारी ताजबर सिंह नेगी को सूचना मिली कि ग्राम पट्टी स्थात कोटाबाग में स्थित एपी रिजॉर्ट्स परिसर में बड़े पैमाने पर अवैध खनन व अवैध परिवहन का कार्य चल रहा है। जिसके बाद वो पूरी टीम लेकर मौके पर पहुंचे तो अवैध खनन खेल का खुलासा हो गया। उन्होंने बताया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रिजॉर्ट स्वामी द्वारा अपने परिसर में 2 जेसीबी मशीन की सहायता से 03 डंपरों में खनिज सामग्री की अवैध खुदाई और लोडिंग की जा रही थी। पूछताछ में संबंधित के पास किसी प्रकार की वैध अनुमति नहीं पाई । मौके पर मौजूद 02 जेसीबी और 03 डम्पर को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया। जांच के उपरांत खनन अधिकारी ने नियमों का उल्लंघन करने पर एपी रिजॉर्ट्स पर कुल रू0 8.54.262 का जुर्माना लगाया गया। खान अधिकारी ताजबर सिंह नेगी द्वारा बताया गया कि अवैध खनन, भंडारण एवं अवैध परिवहन करने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर निरंतर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर खान निरीक्षक अनिल मुयाल, वन विभाग से डिप्टी रेंजर देवकी नंदन व अन्य कर्मी उपस्थित थे।
![]()
