बैलपड़ाव घटना के मामले में SSP की बड़ी कार्रवाई।

उस वक्त पुलिस चौकी बैलपड़ाव में भीड़ द्वारा चौकी परिसर में घुसकर किए गए उपद्रव, चौकी में खड़े वाहन में तोड़फोड़ एवं हिंसात्मक घटनाक्रम के दौरान चौकी प्रभारी द्वारा समय रहते प्रभावी कार्यवाही न किए जाने तथा मूकदर्शक बने रहने की गंभीर लापरवाही मानते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा यहां के चौकी प्रभारी फिरोज आलम को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में हुई उच्च-स्तरीय जांच की रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि उपद्रव के दौरान चौकी प्रभारी उनि, फिरोज आलम भीड़ नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूर्णतः विफल रहे।
उनके द्वारा आपने कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही बरती गई एवं कानून-व्यवस्था संभालने में कोई प्रभावी प्रयास नहीं किया गया तथा मूकदर्शक बने रहे।
नैनीताल पुलिस एवं एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कर्तव्य उल्लंघन व लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्रवाई के बाद कुछ फेरबदल करते हुए एसएसपी नैनीताल ने निरीक्षक विजय सिंह मेहता प्रभारी साइबर सेल/ANTF से वाचक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
तो निरीक्षक गणेश सिंह मनोला प्रभारी सीसीटीएनएस से प्रभारी साइबर सेल/ANTF वहीं निरीक्षक पूरन राम आगरी वाचक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी सीसीटीएनएस, उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी को पुलिस लाईन नैनीताल से प्रभारी चौकी बैलपड़ाव की जिम्मेदारी सौंपी है।
![]()
