दुखद:हादसे में कालाढूंगी के व्यक्ति की मौत।

कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। रविवार को रामनगर मार्ग में नयागांव के पास एक बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।
कालाढूंगी के वार्ड नंबर पांच निवासी रतन पुत्र स्वराज वाल्मीकि अभिषेक पुत्र जीवन वाल्मीकि अपनी बाइक से धमोला किसी कार्य से गए थे, घर के लिए वापस लौटने पर नयागांव में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में रतन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने हल्द्वानी जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि घायल हुए बबलू का इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया, उनका रो रोकर बुरा हाल है।
![]()
