अस्पतालों पर सख्त हुआ जिला प्रशासन।
कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। डीएम वंदना सिंह के निर्देशन में एसडीएम रेखा कोहली ने कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए अग्निशामक यंत्र की जांच की। भविष्य में अग्निकांड जैसे बड़े हादसे को टालने के लिए आग बुझाने वाले यंत्रों की गुणवत्ता को परखा गया। निरीक्षण के दौरान कालाढूंगी के इमरजेंसी वार्ड में एक और मुख्य अस्पताल में तीन यंत्र लगे पाए गए। इन अग्निशामक यंत्रों पर वर्ष 2019 अंकित पाया गया। वहीं कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी दो अग्निशामक यंत्र मौजूद थे। दोनों ही जगह काफी पुराने यंत्र हैं। एसडीएम रेखा कोहली ने कहा कि निरीक्षण की जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।
![]()
