नशे में वाहन चलाया तो DL होगा निरस्त।

कालाढूंगी। कालाढूंगी पुलिस ने दो कार चालकों को नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए उनके लाइसेंस निरस्त के लिए रिपोर्ट पेषित की है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन और थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में अपराध एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कालाढूंगी में चैकिंग के दौरान एक आल्टो कार संख्या UK04 R 7996 के चालक हेमंत कत्यूरा पुत्र मोहन चंद्र कत्यूरा निवासी कोटाबाग एवं मारुती कार OR 05 L 0316के चालक हरिशंकर पुत्र गोपाल राम निवासी बंदर जूड़ा बैलपोखरा कालाढूंगी को नशे में वाहन चलाये जाने पर गिरफ्तार करते हुए मेडिकल परीक्षण कराकर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट प्रेषित की है। थानाध्यक्ष जोशी ने कहा कि समय समय पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान टीम में उप निरीक्षक नीशू गौतम, कांस्टेबल अखिलेश तिवारी,
राजकुमार कम्बोज आदि उपस्थित रहे।
![]()
