विवाह सीजन में बसों की संख्या बढ़ाने के निर्देश।


हल्द्वानी/कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। कुमाऊं आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्तराखंड परिवहन निगम, काठगोदाम और टनकपुर को पर्याप्त संख्या में बस उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने बताया वर्तमान में शादियों का समय होने के कारण यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हो जाती है, जबकि काफी संख्या में बसें भी रिजर्व हो जाती हैं। इसलिए मार्गो में बसों की कमी न हो। आयुक्त रावत ने कहा कि यात्रियों की अधिक संख्या एवं मार्गों में पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध न होने के कारण उपलब्ध बसों में ओवर लोडिंग होती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इसको देखते हुए आयुक्त ने सभी डीएम को भी अपने स्तर से समीक्षा करने के निर्देश दिए है। जिन मार्गों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना हो और बसें पर्याप्त संख्या में न हों, उन मार्गों में बसों की संख्या में बढ़ोतरी के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!