निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन।

हल्द्वानी/कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। जिला प्रशासन ने निकाय चुनाव संपन्न कराने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके लिए नैनीताल जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने नगर निकाय चुनाव के लिए आरओ, एआरओ तय कर दिए हैं।
हल्द्वानी नगर निगम के लिए आरओ नगर मजिस्ट्रेट को बनाया गया है। एआरओ राज्य कर अधिकारी दीपक कुमार और बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी को बनाया गया है। नगर पालिका परिषद नैनीताल का आरओ एसडीएम नैनीताल, एआरओ तहसीलदार नैनीताल को बनाया गया है। नगर पालिका परिषद रामनगर आरओ एसडीएम रामनगर, एआरओ तहसीलदार रामनगर को बनाया गया है। नगर पालिका परिषद भवाली का आरओ एसडीएम कोश्याकुटोली, एआरओ तहसीलदार कोश्याकुटोली, नगर पालिका परिषद भीमताल आरओ एसडीएम धारी, एआरओ तहसीलदार धारी, नगर पंचायत लालकुआं एसडीएम हल्द्वानी, एआरओ बाल विकास परियोजना अधिकारी किरन लता को बनाया गया है। नगर पालिका परिषद कालाढूंगी के लिए एसडीएम कालाढूंगी को आरओ एवं तहसीलदार को एआरओ बनाया गया है।
![]()
