कोटाबाग में इस दिन से बनेंगे आधार।
कोटाबाग। संवाददाता: जाहिद हबीबी

विकास खण्ड परिसर कोटाबाग में 15 दिन के लिए आधार कार्ड शिविर लगाया जायेगा। जिसका लाभ क्षेत्रवासी ले सकते हैं। 15 दिन का यह सह वीर ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल की मांग पर लगाया जा रहा है। कन्याल के द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र भेजकर आधार कार्ड न बनने से लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए आधार कार्ड शिविर लगाए जाने की मांग की थी। ब्लॉक प्रमुख कन्याल ने बताया 15 नवंबर शुक्रवार से प्रात 9.30 बजे से सांय 4 बजे तक 15 दिवसीय आधार कार्ड का विशेष शिविर ब्लॉक मुख्यालय कोटाबाग में आयोजित होगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिनके आधार बनने हैं या कोई त्रुटि ठीक होनी है, वो ब्लॉक मुख्यालय में लगने वाले शिविर का लाभ ले सकते हैं।।
![]()
