इस दरबार में होती है हर मुराद पूरी।
कालाढूंगी। लोगों को सीधा रास्ता दिखाने और लोगों की समय समय पर सरपरस्ती हिमायत करने के लिए अल्लाह ने अपने वलियों को भेजा। ऐसे ही अल्लाह के एक वली कालाढूंगी में जलवागर हैं। कालाढूंगी में सदियों से हज़रत सैयद हाजी हबीबुल्लाह शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह है, जहां पर उनके वसीले और दिल से मांगी जाने वाली हर मन्नत पूरी होती है। इसी लिए कालाढूंगी में उनकी दरगाह पर मुस्लिम ही नहीं बल्कि हर धर्म से जुड़े लोग अपनी मुराद और मन्नत लेकर पहुंचते हैं। यहां हर साल उर्स मुबारक होता है, जिसमें तमाम शहरों से लोग दरगाह की ज़ियारत के लिए पहुंचते हैं और फ़ैज़ पाते हैं।
![]()
