कालाढूंगी:बाराती रौ झरने पर हुई मौत:

कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। चूनाखान के जंगलों में स्थित पर्यटक स्थल बाराती रौ झरने में अपने दोस्तों के साथ नहाने पहुंचे दिल्ली के एक सैलानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दिल्ली निवासी 46 वर्षीय विनय कक्कड़ पुत्र प्रेमनाथ अपने दो साथियों के साथ घूमने आए थे और कालाढूंगी के पास रिसोर्ट में ठहरे हुए थे। उन्होंने बताया कि रविवार को विनय अपने दो साथियों के साथ चूनाखान के जंगल में स्थित बाराती रौ झरने में नहाने के लिए गए थे।इसी बीच नहा कर वापस आते समय सीढ़ियों पर पैर फिसलने से उनके सर में गंभीर चोट लग जाने से उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए, जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत की सही जानकारी सामने आ सकेगी।
![]()
