उपभोक्ता को लगा बिजली बिल का करंट!
उपभोक्ता को लगा बिजली बिल का करंट!
इधर लगा स्मार्ट मीटर उधर बिजली बिल ने उड़ाए होश।
हल्द्वानी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। हल्द्वानी में एक उपभोक्ता को बिजली के बिल का करंट लग गया। उपभोक्ता का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगते ही बिजली के बिल ने होश उड़ा दिए हैं। हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड संख्या 43 निवासी हंसा दत्त जोशी ने बताया एक महीने पहले ही उनके घर पर स्मार्ट मीटर लगाया गया था, जिसके बाद अब उनको 46 लाख 60 हजार का बिल थमाया गया है। इधर इतना बिल देख उपभोक्ता के होश उड़े हुए हैं तो बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट मीटर सही है, पुराने मीटर की कुछ गड़बड़ी रही होगी। उपभोक्ता की शिकायत के बाद जांच कर सुधार करा दिया जाएगा।
![]()
