कालाढूंगी के पत्रकार को सांप ने डसा:
कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। कालाढूंगी निवासी एक पत्रकार को रविवार की रात्रि एक सांप ने डस लिया, जिनको बाजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार की रात्रि कालाढूंगी बस स्टेंड के पास पत्रकार मुस्तजर फारूकी अपने यार दोस्तों के साथ खड़े थे, कि यहां अचानक कहीं से एक सांप निकल आया, जिसने फारूकी को डस लिया, आनन फानन में उनके दोस्त उन्हें बाजपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है, फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया
जा रहा है।
![]()
