कालाढूंगी में सैलानियों पर पर मधु मक्खियों का हमला।


Oplus_16908288
कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। मंगलवार को नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे अमृतसर के सैलानियों पर मधु मक्खियों ने हमला कर दिया, सैलानियों ने मधु मक्खियों का हमला देख अपने छोटे बच्चे को कार के अंदर बंद कर उसकी जान बचाई, मगर इस हमले में परिवार के तीन सैलानी घायल हो गए। मंगलवार को अमृतसर के एक परिवार के रिशी 46, नीरू 42 एवं सुमित 36 नैनीताल से घूमकर वापस लौट रहे थे, कि कालाढूंगी के पास अपने एक छोटे बच्चे को उल्टी आने पर रुके ही थे कि अचानक कहीं से मधु मक्खियों का झुंड आ पड़ा, उन्होंने आनन फानन में अपने बच्चे को कार में बंद कर दिया, और अपनी जान बचाने को इधर उधर दौड़ने लगे। किसी राहगीर ने कालाढूंगी नैनीताल तिराहे पर आकर इसकी सूचना दी तो छोटी हल्द्वानी निवासी मोहित नेगी, पूरन पांडे और नितिन मौके की तरफ दौड़ पड़े, उन्होंने पत्तों और कंबल से उनको बचाने का प्रयास किया, और तुरंत कालाढूंगी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। बहरहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अगर सैलानी अपने छोटे बच्चे को कार में बंद नहीं करते और स्थानीय युवा तुरंत मौके पर नहीं पहुंचते तो शायद कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!