कालाढूंगी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर


कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी।

Oplus_16908288
कालाढूंगी प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को पूरनपुर गांव में सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाया गया है। कालाढूंगी तहसील द्वारा इस मामले में पांच लोगों को नोटिस जारी किया गया था कि वह सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा ले, जिसके क्रम में खुद अतिक्रमणकर्ताओं के द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण को तोड़ा गया है। जिस पर प्रशासन ने अपना कब्जा ले लिया है। ज्ञात हो कि तहसील कालाढूंगी के अंतर्गत ग्राम पूरनपुर में रोखड़/बंजर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई जा रही आवासीय कॉलोनी पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कुछ दिन पूर्व ही भाजपा नेता विपिन पांडे ने इसकी शिकायत प्रशासन के आला अधिकारियों से की थी। जिसके बाद अतिक्रमण को हटाकर राजस्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर उक्त भूमि को चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराया गया है। शिकायत के बाद राजस्व निरीक्षक और उपनिरीक्षक की जांच में सामने आया कि ग्राम पूरनपुर, परगना भावर कोटा में एक स्थान पर सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी, जिसमें आरसीसी मार्ग भी बना दिया गया था। यह भूमि रोखड़ श्रेणी में आती है।
तहसीलदार कालाढूंगी के आदेश के बाद संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने और अपना पक्ष प्रस्तुत करने का समय दिया गया था। जिसके बाद कब्जेदारों ने स्वयं जमीन से अतिक्रमण हटा दिया है। इस कार्रवाई के बाद शिकायतकर्ता भाजपा नेता विपिन पांडे ने आरोप लगाए हैं कि यह कब्जा कालाढूंगी राजस्व विभाग से संबंधित पूर्व अधिकारियों के सामने हुआ था, उन्होंने शासन से ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है।
बहरहाल प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!