कालाढूंगी पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब :


कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी।
कालाढूंगी। संवाददाता:जाहिद हबीबी। कालाढूंगी पुलिस ने एक वृद्ध व्यक्ति को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त चनकपुर कुकरेटा बरहैनी का 62 वर्षीय वृद्ध बताया जा रहा है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष कालाढूंगी विजय सिंह मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान गड़प्पू चैक पोस्ट के पास जंगल के अन्दर से अभियुक्त जोगिन्दर सिंह पुत्र स्व0 मोती सिंह निवासी चनकपुर कुकरेटा बरहैनी थाना बाजपुर को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर किया गया। थानाध्यक्ष मेहता ने बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल अमनदीप सिंह, स्वरूप सिंह आदि उपस्थित थे।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!