भीषण गर्मी में आँगनबाड़ी केंद्र जा रहे नौनिहाल।


Oplus_16908288

जाहिद हबीबी
कालाढूंगी। जहां इस भीषण गर्मी में लोग धूप की तपिश को सहन नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में भी नौनिहालों को आंगनबाड़ी केंद्र जाना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्मी की छुट्टी घोषित नहीं होती है, बहरहाल विकास खंड
कोटाबाग क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र इस भीषण गर्मी में भी खुले हुए हैं। आगनबाड़ी केंद्र खुले रहने की वजह से छोटे-छोटे बच्चों को इस भीषण गर्मी में भी केंद्रों पर जाना पड़ रहा है। जहां इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और सभी विद्यालयों की छुट्टी बहुत पहले हो गई हैं, ऐसे में छोटे बच्चों के आंगनबाड़ी केंद्र खुले होने से बच्चे परेशान हैं। जानकारी मिली है कि सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी तो घोषित होने का प्रावधान है, मगर अब तक आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सरकार की ओर से ऐसे कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हुए हैं। नतीजतन झुलसाने वाली भीषण गर्मी के बीच छोटे-छोटे मासूम बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में आने को विवश हैं। वहीं पसीने में तर बस्ते व किताब को सिर पर रखकर धूप से बचने की कोशिश करते हुए बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र तक आते जाते देखा जा सकता है। छोटे छोटे बच्चों ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से छुट्टी की गुहार लगाई है।

पालिका अध्यक्षा ने भी की मांग।
कालाढूंगी नगर पालिका अध्यक्षा रेखा कत्यूरा ने डीएम नैनीताल वंदना सिंह से भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए अन्य विद्यालयों की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित करने की मांग की है, उन्होंने डीएम और शिक्षा विभाग से यह भी मांग की है कि गर्मी के मौसम में अन्य विद्यालयों की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्र की छूटियों का प्रावधान भी होना चाहिए, क्योंकि भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में छोटे बच्चे और आंगनबाड़ी संचालक भी परेशान हैं।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!