Oplus_16908288Oplus_16908288कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी के रूप में कार्य देख रहे वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ, अमित मिश्रा को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। शासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आदेश में उन्हें बागेश्वर जिले में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा डॉ, मदन बोनाल और महिला चिकित्सक डॉ, अंजलि कनक को कालाढूंगी अस्पताल में चिकित्साधिकारी के पद पर भेजा गया है। डॉ, अमित मिश्रा कालाढूंगी में विगत कई सालों से अपनी सेवा दे रहे थे।