क्यों आक्रोशित हैं प्रधान और ब्लॉक प्रमुख
कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। कालाढूंगी में प्रदेश प्रधान संगठन ने जिला पंचायत अध्यक्षों की तरह ब्लॉक प्रमुख एवं प्रधानों को भी प्रशासक बनाए जाने की मांग की है। तमाम निवर्तमान ग्राम प्रधानों ने कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। गुस्साए प्रधानों का कहना था कि सरकार द्वारा एक ही प्रदेश में दोहरी नीति अपनाई जा रही है, जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बना दिया गया और अन्य जगह प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशासक बनाया गया है, उन्होंने मांग की है कि जिला पंचायत अध्यक्षों की तर्ज पर ब्लॉक प्रमुख एवं प्रधानों को भी प्रशासक बनाया जाए। उनकी मांग को पूरा नहीं किए जाने पर आगामी 05 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास कुछ करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान चंद्र प्रकाश बुधलाकोटी, मदन बधानी, अनिल चन्याल, भागीरथी देऊपा, पूजा, जोगेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
![]()
