अब होगा निजी स्कूलों का बस किराया निर्धारित
- देहरादून/नैनीताल। संवाददाता: जाहिद हबीबी। देहरादून एवं समस्त उत्तराखंड में निजी स्कूल बस किराये को लेकर कोई भी प्रावधान न होने के कारण अभिभावक परेशान रहते हैं, और निजी स्कूल संचालकों पर मनमाने ढंग से बस का किराया वसूलने की शिकायत होती रहती है। एडवोकेट जसविंदर सिंह निवासी भागीरथी ब्लॉक देहरादून के द्वारा शिकायत की गयी है कि प्रदेश के शासकीय/निजी स्कूल बस किराये में अद्यतन कोई प्रावधान नहीं किया गया है। जिससे प्राईवेट स्कूल/स्कूल बस ऑपरेटर अभिभावकों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग से किराया निर्धारित किए जाने की मांग की है।

![]()
