ज़रूरतमंदों का सहारा बन रही नेकी की दीवार


रामनगर। संवाददाता: जाहिद हबीबी। रामनगर के दूरस्थ वन क्षेत्र अर्जुन नाले में निवास कर रहे गरीब परिवारों के बच्चों को सर्दी के मौसम को देखते हुए गर्म वस्त्र भेंट किए गए। यह नेक कार्य, नेकी की दीवार के 41 वें वस्त्र दान शिविर में किया गया। जिसमें 70 स्कूली बच्चों को गर्म, स्वेटर वितरित किए गए।इस अवसर पर नेकी की दीवार के संयोजक तारा चंद्र घिल्डियाल द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 500 बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को कम्बल देने का लक्ष्य रखा गया है। घिल्डियाल ने बताया कि “नेकी की दीवार” एक सामाजिक सरोकार से जुडी संस्था है, जिसके द्वारा समाज में गरीब वर्गों को सामाजिक पिछड़ेपन से दूर करने की कोशिश करना तथा उनकी शैक्षिक उन्नयन के लिए सतत प्रयास करना है।
गौरतलब है कि नेकी की दीवार कई वर्षों से रामनगर तथा आसपास के दूरस्थ क्षेत्रों में गरीब तथा पिछड़े वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कार्य रही है। घिल्डियाल ने बताया की संस्था का मुख्य उद्देश्य समुदाय का, समुदाय के लिए, समुदाय द्वारा सर्वांगीण विकास करना है। जिसमें गरीब और वंचित लोगों की मदद करना, शिक्षा व रोजगार के अवसर प्रदान करना, समाज में सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देना, विकलांगों और बुजुर्गों की देखभाल करना, प्राकृतिक आपदा और अन्य संकटों में प्रभावित लोगों की मदद करना शामिल है। गौरतलब है कि नेकी की दीवार, जनपद नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्रों में गरीब और वंचित लोगों की मदद के लिए 40 से अधिक कैम्प लगा चुकी है। बीपीएल परिवारों के 100 से अधिक बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयार कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही रामनगर के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर टीम नेकी की दीवार के ब्रांड एंबेसडर गुरविंदर सिंह जोहल, डॉ, डीके कांडपाल, नवीन चंद्र तिवारी, जयपाल रावत, रमेश सुयाल,वसीम अहमद, निसार अहमद, करन आर्या, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!