छुट्टी के दिन भी खुलेंगे SBI
देहरादून: संवाददाता: जाहिद हबीबी। निकाय चुनाव के मद्देनजर इस 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 के बीच पड़ने वाले शनिवार और रविवार को भी खुल रहेंगे उत्तराखंड राज्य के भारतीय स्टेट बैंक।इसी के साथ 28 और 29 दिसंबर 2024 को भी भारतीय स्टेट बैंक खुले रखने के हुए आदेश। सचिव उत्तराखंड के द्वारा सभी जिलाधिरियों को निर्देशित करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल ने जिले के स्टेट बैंक प्रबंधन को किया निर्देशित।
![]()
