कालाढूंगी में किस वार्ड से कितने पड़े वोट।


जाहिद हबीबी
कालाढूंगी। जिले की पालिकाओं में कालाढूंगी और भवाली के वोटर मतदान करने में सबसे आगे दिखाई दिए। कालाढूंगी नगर पालिका ने 82.39 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया। नगर पालिका भवाली में (71.04 मत प्रतिशत रहा, जबकि अन्य पालिकाओं में वोटरों ने इनसे कम रुचि दिखाई। कालाढूंगी के वार्ड नंबर एक की बात करें तो यहां 657 पुरुष मतदाताओं में से 533 ने मतदान किया। जबकि 659 महिला मतदाताओं में से 563 मतदाताओं ने मतदान किया। वार्ड नंबर दो में 1019 पुरुष मतदाताओं में से 821 ने मतदान किया। जबकि 977 महिला मतदाताओं में से 766 मतदाताओं ने मतदान किया। वार्ड नंबर तीन में 554 पुरुष मतदाताओं में से 504 ने मतदान किया। जबकि 516 महिला मतदाताओं में से 463 मतदाताओं ने मतदान किया। वार्ड नंबर चार में 494 पुरुष मतदाताओं में से 412 ने मतदान किया। जबकि 486 महिला मतदाताओं में से 430 मतदाताओं ने मतदान किया। वार्ड नंबर पांच में 333 पुरुष मतदाताओं में से 292 ने मतदान किया। जबकि 305 महिला मतदाताओं में से 267 मतदाताओं ने मतदान किया। वार्ड नंबर छह में 686 पुरुष मतदाताओं में से 523 ने मतदान किया। जबकि 669 महिला मतदाताओं में से 563 मतदाताओं ने मतदान किया। वार्ड नंबर सात में 727 पुरुष मतदाताओं में से 559 ने मतदान किया। जबकि 686 महिला मतदाताओं में से 573 मतदाताओं ने मतदान किया। कालाढूंगी में दो अन्य मतदाताओं को मिलाकर 8770 मतदाता हैं, इन मतदाताओं में से
7269 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!