कालाढूंगी के वार्ड एक से जीते रोहित
जाहिद हबीबी
कालाढूंगी के वार्ड नंबर एक से रोहित बुधलाकोटी ने जीत दर्ज की। कालाढूंगी के वार्ड एक में कमल नहीं खिल सका। रोहित बुधलासकोटी निर्दलीय रूप से मैदान में थे। रोहित बुधलासकोटी पहले नंबर पर रहे, जबकि जनार्दन पांडे, दूसरे, अंकित बेलवाल तीसरे, भाजपा की मीना साह चौथे, पुष्कर अधिकारी पांचवें, हिमांशु मेहरा छठे, मोहन पटवाल सातवें नंबर पर रहे।
![]()
