कालाढूंगी में यह बने सभासद
जाहिद हबीबी।
कालाढूंगी। वार्ड नंबर एक में रोहित बुधलाकोटी ने जीत दर्ज की। रोहित बुधलासकोटी पहले नंबर पर रहे, जबकि जनार्दन पांडे, दूसरे नंबर रहे। अंकित बेलवाल तीसरे, भाजपा की मीना साह चौथे, पुष्कर अधिकारी पांचवें, हिमांशु मेहरा छठे, मोहन पटवाल सातवें नंबर पर रहे। वार्ड दो से सुमन अधिकारी ने जीत दर्ज की, दूसरे नंबर पर निर्दलीय मो, यामीन रहे तो भाजपा के पूरन जोशी तीसरे नंबर पर रहे। वार्ड नंबर तीन में सरवर अली पहले, मो, दानिश दूसरे, ताहिर हुसैन तीसरे और नदीम अहमद चौथे नंबर पर रहे। वार्ड नंबर चार में सभासद रही नसीम जहां पहले, अनम वारसी दूसरे, हिना परवीन तीसरे और आसमीन चौथे स्थान पर रहीं। वार्ड नंबर पांच में पूर्व सभासद शमा परवीन विजय रहीं, चांदनी दूसरे, स्नेहा अग्रवाल तीसरे एवं भूरी चौथे नंबर पर रहीं। वार्ड नंबर छह में निवर्तमान हरीश मेहरा ने जीत दर्ज की। यहां भारत सिंह दूसरे, रितिक गोस्वामी तीसरे, गीता सती चौथे, धीरज पांचवें, किरन छठे, हेमंत गोस्वामी सातवें, मुस्तजर फारूकी आठवें नंबर पर रहे। वार्ड सात की बात करें तो यहां भी चंद्रा टम्टा ने कमल नहीं खिलने दिया। यहां से निर्दलीय चंद्रा टम्टा ने जीत दर्ज करते हुए भाजपा की मीनाक्षी देवी को पराजित कर दिया। यहां से मीना दूसरे, मीनाक्षी देवी तीसरे जबकि लीला आर्या चौथे नंबर पर रहीं।
![]()
