देखिए कालाढूंगी में किसको कितने वोट मिले।


जाहिद हबीबी
कालाढूंगी। कालाढूंगी नगर पालिका चुनाव में कुछ पुराने चेहरों के साथ नए चेहरों को जनता ने मौका दिया है। वार्ड नंबर एक में रोहित बुधलाकोटी को 295, जनार्दन पांडे को 246, अंकित बेलवाल 244, ममता शाह 153, पुष्कर अधिकारी 79, हिमांशु मेहरा 46, मोहन पटवाल 03 मत मिले, 01 मत नोटा पर पड़ा। वार्ड नंबर दो में सुमन अधिकारी 649, मो, यामीन 451, पूरन जोशी 429 मत मिले, 04 मत नोटा को पड़े। वार्ड नंबर तीन में सरवर अली को 441, मो, दानिश को 325, नदीम अहमद को 90, ताहिर हुसैन 73 मत मिले, 05 मत नोटा को पड़े। वार्ड नंबर चार में नसीम जहां को 361, अनम वारसी को 239, हिना परवीन को 202, आसमीन को 18 मत मिले, 03 मत नोटा को मिले। वार्ड पांच में शमा परवीन को 204, चांदनी को 171, स्नेहा अग्रवाल को 133, भूरी को 44 मत मिले, यहां नोटा को कोई मत नहीं मिला। वार्ड नंबर छह में हरीश मेहरा को 297, भारत सिंह 189, रितिक गोस्वामी 161, गीता सती 126, धीरज सिंह 113, किरन 95, हेमंत बण गोस्वामी 37, मुस्तजर फारूकी को 16 मत मिले, 03 मत नोटा को मिले। वार्ड सात में चंद्रा टम्टा को 436, मीना देवी 290, मीनाक्षी देवी 261, लीला आर्या को 112 मत प्राप्त हुए, यहां 06 मत नोटा को मिले।

अध्यक्षों को मिले इतने मत।
कालाढूंगी। कालाढूंगी पालिका अध्यक्ष के लिए रेखा कत्यूरा को 2362, भावना सती को 1951, कविता वालिया 1385, रिहाना परवीन को 1310 मत मिले, नोटा को 34 मत पड़े।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!