अब सहकारी समिति चुनाव की सरगर्मी शुरू


कालाढूंगी। संवाददाता:जाहिद हबीबी।

Oplus_16908288
निकाय चुनाव के बाद अब सरकार ने सहकारी समितियों के चुनाव का कार्यक्रम तय कर दिया है। जिसके बाद कालाढूंगी बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के लिए यहां सरगर्मियां तेज हो गई हैं। और इसी के साथ सहकारिता प्रशासन से यहां होने वाले चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। देखा जाए तो यहां की सहकारी समिति और चुनाव का बहुत पुराना इतिहास है, यहां प्रथम अध्यक्ष के लिए 1958 में चुनाव हुआ था। तब से इस चुनाव का सिलसिला लगातार जारी है। यहां 11 संचालक और एक अध्यक्ष के लिए चुनाव होता है, यानी 11 संचालक का चुनाव इसके बाद इन संचालकों में से अध्यक्ष का चुनाव होता है, एक संचालक राज्य सरकार की तरफ से नामित होता है। सरकारी कार्यक्रम के तहत आज 11 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का जारी होगी। 13 फरवरी को मतदाता सूची पर आपत्ति। 14 को आपत्तियों पर सुनवाई, और अंतिम मतदाता सूची जारी एवं इसी दिन नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। 15 को भी नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ ही नामांकन दाखिल हों सकेंगे, इसी दिन नामांकन पत्रों का प्रदर्शन। जबकि 17 को नामांकन पत्रों की जांच और आपत्ति, इसी दिन आपत्तियों पर सुनवाई हो सकेगी, इसी दिन वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रदर्शन होगा। 18 को नाम वापसी हो सकेगी, इसी दिन अंतिम वैध नामांकन पत्रों की सूची प्रदर्शन और चुनाव चिन्ह का आवंटन हो सकेगा। इसके बाद 24 फरवरी हो मतदान और इसी दिन मतगणना हो जाएगी।
11 संचालक मंडल में यह हुआ आरक्षण।
कालाढूंगी। समिति संचालक चुनाव में उदयपुरी एससी, कमोला महिला, कालाढूंगी बंदोबस्ती महिला, गुलजारपुर बंकी महिला, देवलचौड़ महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि धमोला, धापला, पूरनपुर, विदरामपुर, रतनपुर, रामपुर के लिए सामान्य रखा गया है

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!