उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी
नैनीताल। संवाददाता: जाहिद हबीबी। उत्तराखंड में इस वर्ष बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही हैं। नैनीताल जिले में इस बार 19 हजार 281 बच्चे बोर्ड की परीक्षा देंगे। जिसके लिए हाईस्कूल में 9 हजार 872 और इंटरमीडिएट में 9 हजार 409 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने बताया जिले में परीक्षाओं के लिए 107 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 36 संवेदनशील केंद्र हैं। परीक्षाओं के समय 13 सचल दल परीक्षाओं पर पैनी नज़र रखेंगे। उन्होंने बताया परीक्षाओं की तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं, नकल विहीन परीक्षा कराने पर विभाग का जोर रहेगा।
17 मार्च से गृह परीक्षाएं भी होंगी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने बताया नैनीताल जिले में 17 मार्च 2025 से 24 मार्च 2025 तक गृह परीक्षाएं होंगी।
![]()
