बारात में आया व्यक्ति पानी तालाब में गिरा।
संवाददाता:जाहिद हबीबी
कोटाबाग क्षेत्र में विवाह में आए एक बाराती की पानी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मामला कोटाबाग के बहेड़ीचौड़ गांव का है, जहां लड़की के विवाह में शामिल होने आए एक बाराती की पास में ही बने पानी के तालाब में गिर जाने से मौत हो गई। कोटाबाग के बहेड़ीचौड़ में आयोजित एक विवाह में ग्राम चोपड़ा पाटकोट निवासी रेव राम पुत्र तोताराम भी आया था, रात के विवाह कार्यक्रम होने के कारण भोजन के बाद विवाह स्थल के पास ही पानी के तालाब 
सुबह को आस पास के लोगों ने टैंक में शव को तैरते देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
![]()
