कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। Oplus_16908288इन दिनों उत्तराखंड की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में शिक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो विकास खंड कोटाबाग एक ऐसा विकास खंड है जहां की शिक्षा व्यवस्था इन दिनों बैसाखी के सहारे चल रही है, और यह अभी से नहीं बल्कि इस व्यवस्था को तकरीबन तीन महीने हो गए है। देखा जाए तो वर्तमान में यहां की शिक्षा व्यवस्था का जिम्मा रामनगर के खंड शिक्षा अधिकारी के कंधों पर है, ऐसे में जबकि यहां कोई उप शिक्षा अधिकारी भी नहीं हैं। बात करें यहां के खंड शिक्षा अधिकारी की तो यहां के खंड शिक्षा अधिकारी का तबादला हुए तकरीबन तीन माह बीत गए हैं, विभाग के द्वारा अभी तक यहां कोई स्थाई खंड शिक्षा अधिकारी नहीं भेजा गया है, रामनगर विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी को कोटाबाग की भी जिम्मेदारी दी हुई है, जिनको दो जगह शिक्षा व्यवस्था को देखना पड़ रहा है। अब बात करें उप शिक्षा अधिकारी की तो कोटाबाग में तैनात उप शिक्षा अधिकारी को यहां से गए हुए भी तकरीबन तीन वर्ष बीत गए हैं, यहां आजतक उप शिक्षा अधिकारी भी नहीं भेजा गया है। उप शिक्षा अधिकारी की कुर्सी पिछले तीन साल से खाली पड़ी हुई है।इधर इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि रामनगर के खंड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग की व्यवस्था भी देख रहे हैं, विभाग में जल्द ही नए अधिकारी आने हैं, नैनीताल जिले को अधिकारी मिलते ही कोटाबाग में खंड शिक्षा अधिकारी की तैनाती कर दी जाएगी।