कालाढूंगी। जाहिद हबीबी। Oplus_16908288तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के बरहैनी रेंज में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है, यहां से अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इन्हों शिकायतों के चलते गुरुवार को अवैध खनन की सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मोहला स्थित बौर नदी में छापामार कार्रवाई की, छापेमार कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम और पुलिस कर्मियों को नदी में देख माफियाओं में भगदड़ मच गई। इस कार्रवाई में टीम ने नदी से दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त की हैं, जिनके चालक और मजदूर टीम को देख भाग निकले। दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है। ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने के बाद विभाग खनन माफियाओं की तलाश में जुट गया है। रेंजर प्रदीप कुमार असगोला ने बताया कि बौर नदी में अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। इस पर विभाग ने डिप्टी रेंजर गोपाल कृष्ण कपिल के नेतृत्व में वन विभाग और पुलिस की छापामार टीम बनाई। टीम ने बौर नदी में छापा मारा तो खनन माफिया नदी से भाग निकले। रेंजर असगोला ने बताया कि टीम ने छापे के दौरान दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी। दोनों वाहनों को बरहैनी रेंज कार्यालय में लाकर खड़ा किया गया है। खनन में लिप्त वाहन मालिकों और खनन माफियाओं की तलाश की जा रही है। रेंजर ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में डिप्टी रेंजर गोपाल कृष्ण कपिल, वन रक्षक लक्ष्मी दत्त भट्ट, विनोद जोशी, कालाढूंगी पुलिस कांस्टेबल किशन नाथ, गगन भंडारी, स्वरूप सिंह शामिल रहे।