कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। Oplus_16908288ग्राम पंचायत धमोला के चौहानखत्ता में हाथियों के झुंड ने गेहूं की फसल में खूब उत्पात मचाया। हाथियों ने कई ग्रामीणों की फसल को बर्बाद कर डाला। यहां के निवासी तारादत्त सती के खेत में हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है।प्रधान चंद्रप्रकाश बुधलाकोटी एवं ग्रामीणों ने वन विभाग से स्थलीय निरीक्षण कर फसल के नुकसान का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।