कालाढूंगी में अब इस दिन नहीं मिलेगा मीट


कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। कालाढूंगी नगर पालिका क्षेत्र में अब मंगलवार को सभी मीट की दुकाने बंद रहेंगी। मंगलवार की सुबह नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार ने बाजार में घूमकर यहां खुलने वाली सभी तरह के मीट की दुकानों को बंद कराते हुए, अब हर मंगलवार को दुकाने बंद रखने के निर्देश दिए। विगत दिनों नगरपालिका अधिशासी अधिकारी के माध्यम से भाजपा नेता विक्रम जंतवाल, दीवान सिंह बिष्ट, मोहन सिंह खोलिया, राजीव वालिया, कैलाश बुधलाकोटी, हरीश मेहरा, ममता शाह, मनोज पेटशाली, नरेंद्र सामंत, गिरीश पडलिया आदि तमाम नेताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर तमाम मांगो के साथ ही मंगलवार को मीट की दुकाने बंद कराये जाने की भी मांग की थी। जिस मांग के मद्देनजर मंगलवार को अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार ने बाजार का निरीक्षण किया और सभी तरह के मीट की दुकानों को बंद कराया। उनके द्वारा मीट विक्रेताओं से दुकानों में स्वच्छता बनाये रखने, दुकान के बाहर मीट ना बेचने की चेतावनी भी दी गई, उन्होंने कहा की दुकानों में गन्दगी पाए जाने, दुकानों के बाहर मीट बेचते पाए जाने पर दुकानदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इस दौरान राकेश आदि कर्मी मौजूद रहे।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!