कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। यहां एक स्कूल में पढ़ाई के समय कहीं से मधु मक्खियांOplus_16908288 स्कूल में घुस गई, जिसके बाद स्कूल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मधु मक्खियां के हमले में कई बच्चे घायल हो गए, हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है। मामला राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकलुवा का है, जहां बृहस्पतिवार को परीक्षा चल रही थी, इसी दौरान कहीं से मधु मक्खियों का झुंड आ गया, जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया, यहां के शिक्षकों और भोजन माताओं ने दरी से बच्चों को ढांक कर बचाने का प्रयास किया। मधु मक्खियों के हमले में भोजन माता लीला देवी सहित स्कूली बच्चों में आराध्या, ललिता, योगेंद्र, रोहित, हिमांशु, रिंकी घायल हो गया, प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने आपातकालीन 108 एंबुलेंस को बुलाकर सभी को अस्पताल पहुंचाया, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।