स्टंट करने वालों पर नैनीताल पुलिस सख्त।
नैनीताल। संवाददाता: जाहिद हबीबी। अगर आप बाइक या कार चलाने के शौकीन हैं और स्टंट करने का हुनर भी रखते हैं तो नैनीताल जनपद में ऐसा कतई न करें, क्योंकि नैनीताल पुलिस की आप पर पैनी नज़र है। स्टंटबाजी करने वाले युवकों को नैनीताल पुलिस लगातार सबक सिखाने में लगी हुई है।
पुलिस का कहना है कि सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं। चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते 02 युवकों पर फिर से चालानी कार्यवाही हुई है। इसी के साथ यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 296 चालकों पर कार्यवाही, 08 वाहन सीज, 11 चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही भी हुई है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करें और स्टंट तो कदापि न करें। यह अभियान जिले के पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाया जा रहा है। शुक्रवार को यह कार्यवाही हुई है जो लगातार जारी है।
![]()
