बच्चों के जवाब सुन एडी शिक्षा हुए हैरान।


Oplus_16777216
हल्द्वानी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। सरकार एक तरफ इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ हिंदी के स्कूलों के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसका उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला, जब कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजेंद्र सिंह सौन ने हल्द्वानी में कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जब बच्चों से कुछ सवाल पूछे तो बच्चे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिससे बौखलाए अधिकारी ने शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई।
अपर निदेशक गजेंद्र सिंह सोन ने हल्द्वानी के नवाड़खेड़ा के एक स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों से सिलेबस से संबंधित कुछ सवाल पूछे। बच्चों की ओर से संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पाया। उन्होंने हर बच्चे को चैप्टर से संबंधित सभी बिंदुओं
को बारीकी से पढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज दौलतपुर, पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज में भी शिक्षण गतिविधियों को भी परखा। जहां व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!