कालाढूंगी में सड़क हादसा-एक की मौत।
कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। कालाढूंगी के नैनीताल तिराहे पर रविवार की देर रात्रि एक युवक की बाइक बैरीकेट से टकराकर गिरने और सड़क पर गिरने के कारण अत्यधिक चोट लग जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार छोटी हल्द्वानी निवासी 32 वर्षीय नीरज अधिकारी पुत्र हीरा सिंह अधिकारी अपनी बाइक से घर को जा रहा था कि उसकी बाइक नैनीताल तिराहे पर मुख्य हाइवे पर लगे बैरीकेट से टकरा गई, और वो सड़क पर गिर जिस वजह से उसके सर में अत्यधिक चोट लग जाने से खून रिसाव हो गया, मौके पर मौजूद पुलिस ने उसको उठाया, मगर अत्यधिक खून रिसाव से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक नीरज छोटी हल्द्वानी निवासी दिगंबर सिंह बिष्ट का भांजा है, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
![]()
