कालाढूंगी-हल्द्वानी मार्ग में मिला युवती का शव,,
कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। कालाढूंगी-हल्द्वानी मार्ग में स्थित भाखड़ा नदी में एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है, यह क्षेत्र हल्द्वानी कोतवाली के मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। भाखड़ा नदी में एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला पड़ा मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुखानी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. युवती की उम्र 25 वर्ष के करीब बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस युवती की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। जांच पड़ताल में युवती के सिर और मुंह में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया में घटना देर रात की होना प्रतीक हो रही है।
![]()
