अब साइबर ठगों का नया तरीका आया सामने।


देहरादून। संवाददाता: जाहिद हबीबी। आपके पास अगर स्कूल फीस या खिलाड़ी पुरस्कार के लिए फोन या मैसेज आए तो पैसा जमा करने से पहले कृपया सावधानी जरूर बरतें अन्यथा आप कहीं ठगी के शिकार न हो जाएं। उत्तराखंड में साइबर अपराधी लोगों के ठगने के लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला स्कूल फीस और खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि को लेकर सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने पहले अभिभावकों को स्कूल के नाम से फर्जी क्यूआर कोड भेजकर फीस के नाम पर पैसे वसूलने की कोशिश की। दूसरे मामले में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगने का प्रयास किया गया। मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के एक स्कूल के अभिभावकों को व्हाट्सएप पर डेवलपमेंट फीस के नाम पर ₹4990 का भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड भेजा गया। इसमें फीस की अंतिम तिथि और विलंब शुल्क का भी उल्लेख किया गया। अचानक इस तरह का मैसेज मिलने पर कुछ अभिभावकों ने जब स्कूल से संपर्क किया, तो स्कूल प्रबंधन ने ऐसे किसी भी मैसेज से इनकार किया।
यह साइबर ठग खिलाड़ियों को भी लूटने की योजना बना चुके हैं, ठगों के द्वारा एक फर्जी वेबसाइट बनाकर खुद को ‘भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2025’ का आयोजक बताकर पुरस्कार के बहाने पैसा ऐंठने जैसा मामला भी प्रकाश में आया है।
*इस मामले में एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि साइबर ठगों ने खिलाड़ियों से पुरस्कार आवेदन के नाम पर ठगी करने की कोशिश की है। एक फर्जी वेबसाइट तैयार कर उस पर नामचीन हस्तियों की फोटो लगाकर विश्वसनीयता दिखाने की कोशिश की गई। ठगों की इस हरकत पर साइबर थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और जांच की जा रही है*। उन्होंने सावधान रहने की अपील की है।

Oplus_16777216

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!