कालाढूंगी पुलिस ने चरस के साथ एक को दबोचा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को चेकिंग के दौरान संजय कुमार आर्या पुत्र स्व. विद्यासागर आर्या, निवासी ग्राम पसिया, ब्लॉक ओखलकांडा, थाना खन्स्यू, जिला नैनीताल को हुडकियाचौड़ गांव जाने वाले कच्चे मार्ग के पास से पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से 240 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अभियान में उपनिरीक्षक कृष्ण गिरी, कांस्टेबल गगन भंडारी, अखिलेश तिवारी और किशन नाथ सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।
प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
![]()
