Oplus_16777216कालाढूंगी। जाहिद हबीबी। कालाढूंगी थाने को कोतवाली बनाए जाने की घोषणा के बाद अब थानाध्यक्ष के स्थान पर यह थाना प्रभारी निरीक्षक के हवाले किया गया है। यहां थानाध्यक्ष के रूप में तैनात विजय मेहता की भी कुछ दिन पहले कोतवाल पद पर पदोन्नति हो चुकी है। जिसके बाद अब उन्हीं को यहां की पहले प्रभारी निरीक्षक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी के साथ यहां आप एसएसआई को भी तैनात किया गया है, यहां पहले एसएसआई के रूप में पंकज जोशी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।