कालाढूंगी के व्यक्ति से 27 लाख की ठगी।


कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। एक बार फिर से कालाढूंगी में साइबर ठगी का मामला सामने आया है, इस बार तो साइबर ठगो ने एक व्यक्ति से 27 लाख रूपये की ठगी कर डाली। मामला कालाढूंगी के वार्ड नंबर दो का है, जहां के निवासी लोकमणि नौटियाल को व्हाट्सएप पर कॉल आई, जिसपर ठग के द्वारा अपने आप को महाराष्ट्र से साइबर क्राइम का अधिकारी बताया गया। और उनका उन्हें किसी बात पर डराते धमकाते हुए उनसे 27 लाख रुपए की ठगी कर डाली। पीड़ित लोकमणि नौटियाल ने साइबर थाने में मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर कुमाऊं साइबर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!