Oplus_16777216कालाढूंगी। संवाददाता: जाहिद हबीबी। कालाढूंगी और कोटाबाग पुलिस ने जुआ खेलते हुए कई लोगों को पकड़ा है, इससे पहले भी कालाढूंगी पुलिस ने जुआ खेलते हुए कई लोगों को पकड़कर जेल भेजा था। यह कार्रवाई पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन और पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी अरूण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा कोटाबाग क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने वालो के विरूद्ध कार्रवाई की गई। कोतवाली प्रभारी सैनी ने बताया मुखबिर सूचना पर कोटाबाग क्षेत्र के नौदा चौराहे के पास आम के पेड़ के नीचे जुआ खेलते हुए 5 लोगों को पकड़ा जबकि तीन लोग मौका पाकर फरार हो गए। इस दौरान पुलिस टीम में कोटाबाग चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा, कांस्टेबल ललित बिष्ट, प्रकाश, दशरथ राणा आदि मौजूद रहे।