वाहन में तोड़फोड़ करने वालों पर मुकदमा


कालाढूंगी।संवाददाता:जाहिद हबीबी।

Oplus_16908288
विगत दिन बैलपड़ाव चौकी क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा मांस के वाहन को पकड़कर उसके चालक के साथ मारपीट एवं वाहन में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद कालाढूंगी पुलिस ने वाहन में तोड़फोड़ करने वाले 14 नामजद सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को हिन्दूवादी संगठनो द्वारा चौकी बैलपड़ाव के पास वाहन संख्या यूके 06 सीबी 8667 को रोका गया जिसमे पशु मांस भरा हुआ था पशु मांस को गौंमांस समझकर हिन्दूवादी संगठनो द्वारा भारी हंगामा करते हुए वाहन में तोड़फोड़ की गई तथा चालक के साथ मारपीट की गई एवं चौकी बैलपड़ाव का घेराव किया गया। उक्त वाहन का चालक अपनी जान बचाने के लिये मौके से भाग गया था। उक्त सूचना पर तत्काल कालाढूंगी एवं रामनगर पुलिस एसडीएम कालाढूंगी विपिन चंद्र पंत, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ समित पांडे ने बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला था। मौके पर मौजूद वाहन में मांस में से खाद्य अधिकारी एवं पशु चिकित्सक द्वारा सैंपलिंग कराई गई, पशु चिकित्सक द्वारा इसे गौ मांस नहीं होना बताया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में हनीफ पुत्र रहीस निवासी केलाखेड़ा जनपद उधम सिहं नगर द्वारा कोतवाली कालाढूंगी में दी गई तहरीर के आधार पर रमेश नाथ गोस्वामी, पंकज धसमाना, सागर चौधरी, उमेश चौहान, धर्मेन्द्र टम्टा, नमन अग्रवाल, राजेंद्र पंत, दीपू कश्यप, सागर मनराल, करन आर्या, प्रमोद पण्डित, रोहित जोशी, गौरव बिष्ट, पीयूष वर्मा आदि अन्य कई लोगों पर धारा 190 /191(2) /191(3) /324(4) / 109 बीएनएस 2023 के तहत
मुकदमा दर्ज किया गया है।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!