कालाढूंगी में फिर हुई ठगी, अब ठेकेदार बन पहुंचा ठग,,

मिली जानकारी के अनुसार कालाढूंगी के वार्ड नंबर 6 निवासी मोहन लाल सैनी के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है, इसी बीच एक व्यक्ति ने उनके पास पहुंचकर कहा कि उसके ट्रक से सरिया उतर रहा है, जिसमें 17 कुंतल सरिया बच गई है, वापस कौन ले जाए आप बाजार भाव से कम में ले लो आपको तो अब सरिया की जरूरत पड़ेगी ही।
इसके बाद वह ठग कालाढूंगी में ही एक सरिया सीमेंट के ठोक विक्रेता के पास पहुंचा और बोला कि उसने मोहन लाल सैनी के लेंटर डालने का ठेका लिया है, 17 कुंतल सरिया मौके पर पहुंचा दो, पैसे वहीं दे दूंगा। सरिया घर पर पहुंचते ही ठग सैनी से 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। दुकानदार से कहकर गया कि बाकी पैसे बैंक से निकालकर ला रहा है, काफी देर तक जब वह नहीं लौटा और उसके बाद उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया।
मकान मालिक और दुकानदार कुछ समझ नहीं सके कि आखिर यह क्या हो रहा है, मकान मालिक ने बताया कि वो तो उक्त व्यक्ति को 70 हजार रुपए दे चुका है, मैने दुकान से सरिया नहीं मंगाया और न ही वो मेरा ठेकेदार है, तब जाकर उन्हें ठगी का शक हुआ, जिसके बाद दुकानदार ने सरिया वापस दुकान पर मंगवा ली।
पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी का कोई सुराग मिल सके। पुलिस ने लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है।
![]()
