नैनीताल के एसएसपी बने मंजू नाथ टीसी
देहरादून। संवाददाता: जाहिद हबीबी। प्रदेश के आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी हो जाने के बाद आज देर शाम उत्तराखंड शासन द्वारा आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची भी जारी कर दी गई है। जिसमें नैनीताल समेत कई जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षकों के बंपर स्थानांतरण किए गए हैं। अबतक नैनीताल के एसएसपी का कार्यभार देख रहे प्रहलाद नारायण मीणा को पुलिस अधीक्षक सतर्कता मुख्यालय भेजा गया है, जबकि अब नैनीताल पुलिस मुख्या की कमान मंजू नाथ टीसी को सौंपी गई है।
![]()
